Jasprit Bumrah recovering well, Should be in Team for Australia series | वनइंडिया हिंदी

2019-11-02 195

Jasprit Bumrah comeback in Team India For this series.there is some good news for skipper Virat Kohli and coach Ravi Shastri as Jasprit Bumrah's recovery post a stress fracture is on track and he is expected to take the field by January."He underwent assessment and his recovery is on track. Can expect him to be back in Indian colours in January and the Australia series could be the one," the source said. Team India will be hosting both Sri Lanka and Australia in January before heading to New Zealand for a two-Test, three-ODIs and five T20I tour and that is where the management believes it is crucial to have someone like Bumrah at 100 per cent.

जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं..वह अपनी चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 दोनों सीरीज नहीं खेल पाए थे..वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भी उन्हें अपनी चोट के चलते बाहर रहना पड़ा है..वह दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज हैं, लेकिन चोट के चलते इन दिनों भारत को अपने इस तेज गेंदबाज के बगैर खेलना पड़ रहा है.अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है और बुमराह के ठीक होने से कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बड़ी राहत मिलेगी...एक सूत्र ने कहा, उनकी हाल ही में जांच हुई और वह अच्छे से ठीक हो रहे हैं..हम जनवरी में उनके वापसी की उम्मीद कर सकते हैं और वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेल सकते हैं।

#JaspritBumrah #INDvsAUS #JaspritBumrahInjury